भारतिय मानवाधिकार परिषद के कैमूर जिला अध्यक्ष ने शांतिपूर्वक ढंग से पर्व मानाने की अपील किया

भीड़ वाले वाले जगहों पर असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट

कैमुर 16/4/2024 को भारतिय मानवाधिकार परिषद के जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर लोगों से यह अपील किया की राम नौमी पर्व पर आप सभी शांती पुर्वक पर्व मनाएं और सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही अपने हर कार्य को सुनिश्चित करें ताकी सांती भंग नहो और जहां भी मेला का आयोजन किया जाता है वहां पर विशेष ध्यान रखने कि आवश्यकता है ताकी कीसी को कोई कष्ट ना हो और और खासकर श्रद्धालुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि वह अच्छे तरीके से दर्शन कर सकें और जहां भी ज्यादा भीड़ हो वहां बच्चों पर विषेस ध्यान रखा जाए और शांति व्यवस्था बनी रहे ऐसा सुनिश्चित किया जाए        और जहां भी भीड़ हो वहां पर असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है अगर एसा कोई दिखे फौरन प्रशासन को ख़बर करें

Exit mobile version