कोलकाता-बस हादसा: कोलकाता जा रही बस ओडिशा में पलटी, 5 की मौत, 40 घायल

ओडिशा में पलटी, 5 की मौत, 40 घायल
ओडिशा कोलकाता बाउंड बस दुर्घटना: ओडिशा में दर्दनाक बस हादसा, कई यात्रियों की मौत… नए साल से पहले आई दुखद खबर. ओडिशा (ओडिशा बस दुर्घटना) में कोलकाता जा रही एक बस के फ्लाईओवर से नीचे गिरने से भयानक हादसा हो गया है। बस हादसे से अब तक 5 यात्रियों की मौत हो चुकी है. 40 लोग घायल इस घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पहले ही दुख जता चुके हैं धर्मशाला पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक तपन कुमार वानिक ने बताया कि हादसे में 4 पुरुष और 1 महिला की मौत हो गई. लगभग 40 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 30 को कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पीटीआई सूत्रों के मुताबिक, बस पुरी से कोलकाता जा रही थी. रात करीब 9 बजे नेशनल हाईवे 16 पर फ्लाईओवर पर ये हादसा हुआ

Exit mobile version