पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में देखे गए दुर्लभ काले भेड़िये

 

पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में देखे गए दुर्लभ काले भेड़िये

पन्ना टाइगर रिजर्व में विलुप्तप्राय दुर्लभ काले भेड़िये की भी मौजूदगी के सबूत मिले हैं। काले भेड़िये पन्ना टाइगर रिजर्व के किशनगढ़ बफर के जंगल से गुजरने वाले हाइवे के पास देखे गए हैं। काले भेड़िया इसके पूर्व पन्ना के अलावा मध्य प्रदेश में कहीं देखे गए हैं या नहीं इसकी प्रामाणिक जानकारी नहीं है। लेकिन जानकारों का यह कहना है कि शायद पन्ना में ये पहली बार देखे गए हैं। दुर्लभ काले भेड़ियों की यह तस्वीर रूपेश कुकाडे ने किशनगढ़ के जंगल से गुजरने वाले हाइवे के पास ली है।

Exit mobile version