यहां तीस गांव में आज 15 अप्रैल को डाॅ. बाबा साहेब अम्बेडकर की शोभा यात्रा. का आयोजन किया गया.

14 अप्रैल छत्रपति संभाजी नगर जिले के तीसगांव चौफुली में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर नमन कार्यक्रम आयोजित किया गया।. लेकीन किसी कारण से शोभा यात्रा नाहीं निकाल पाये थे. कलके बजाय आज निकाली सबसे शानदार शोभायात्रा.

*छत्रपती संभाजी नगर (औरंगाबाद) जिल्हा:सवांदाता संदीप साळे *

छत्रपती संभाजी नगर जिले के ग्राम तीसगांव में आज डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की जयंती की शोभा यात्रा निकाली गई।किसी कारणवश 14 अप्रैल को इस गांव की भीम जयंती शोभा यात्रा नहीं निकल सकी.लेकिन आज शाम 7 से 10 बजे तक डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की उचित प्रशासन अनुमति से आज शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर एवं पुलिस ठाणे एम. मैं। डी। सी। के पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा शिंदे पुलिस उपनिरीक्षक संदीप शिंदे, गोपनीय शाखा के योगेश शेलके, उपनिरीक्षक इंगोले जैसे अफसरो ने रक्षा व्यवस्था संभाली.

Exit mobile version