प्रहलाद गुंजल का रोड शो पीपल्दा सुल्तानपुर हुआ

       कोटा से मयूर सोनी की रिपोर्ट

पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर में कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार प्रह्लाद गुंजल जी का क्षेत्र की जनता ने दिल से अभिनंदन कर आशीर्वाद दिया,रोड शो के दौरान आमजन से भरपूर समर्थन मिला,जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए,जगह जगह आतिशबाजी,ढोल-नगाड़ों के साथ मालाएं साफा पह्माये गए,*पीसीसी प्रदेश सचिव मंज़ूर तंवर* जी के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ,फलों से तोला गया।इस मौके पर विधायक चेतन पटेल जी,मायाराम मेघवाल जी,सादिक मंसूरी जी,गिरिराज गुप्ता जी,रुकमणी मीणा जी,गज्जू बना,पार्षद इरशाद भाई,आकिब पठान,फ़क़ीर ठेकेदार, सहित सुल्तानपुर क्षेत्र के सेकड़ो लोग मौजूद रहे।

 

Exit mobile version