एसएसटी टीम ने भारी मात्रा में शराब पकड़ी

ने भारी मात्रा में शराब पकड़ी आगामी लोकसभा निर्वाचन निर्धन और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश किया गया है जिसकी परिपालन में क्षेत्र में घटित अवैध गतिविधियों पर निगरानी कर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र और पुलिस कप्तान मनीष खत्री के मार्गदर्शन में एसएसटी टीम ने कल ग्रामीण क्षेत्र में 60 लीटर महुआ शराब और 11.27 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी इसी क्रम में ग्राम माली सगनिया में 28 लीटर देसी मदिरा बरामद कर आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की़ इस दौरान स्ट प्रभारी रश्मि चौहान डूंगरिया चौकी प्रभारी संजय सोनवानी चंद्रभान उईके सचित्र मंडरा दीपक यादव कमलेश डेहरिया पुलिस जवान शामिल रहे में शराब पकड़ी

जुन्नारदेव से सोनू  उईके की रिपोर्ट

आगामी लोकसभा निर्वाचन

निर्धन और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश किया गया है जिसकी परिपालन में क्षेत्र में घटित अवैध गतिविधियों पर निगरानी कर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र और पुलिस कप्तान मनीष खत्री के मार्गदर्शन में एसएसटी टीम ने कल ग्रामीण क्षेत्र में 60 लीटर महुआ शराब और 11.27 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी इसी क्रम में ग्राम माली सगनिया में 28 लीटर देसी मदिरा बरामद कर आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की़ इस दौरान स्ट प्रभारी रश्मि चौहान डूंगरिया चौकी प्रभारी संजय सोनवानी चंद्रभान उईके सचित्र मंडरा दीपक यादव कमलेश डेहरिया पुलिस जवान शामिल रहे

Exit mobile version