डीसीएम से कुचल कर सात वर्षीय बालक की मौत

शोहरतगढ़। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी-पचपेड़वा मार्ग पर स्थित मडनी चौराहे पर रविवार को डीसीएम ने सात वर्षीय बालक को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्षेत्र के मडनी गांव निवासी मुख्तार (7) पुत्र किताबुल अपने घर निकलकर एनएच-730 हाइवे से गांव के चौराहे की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह चौराहे पर पहुंचा, तभी पचपेड़वा की तरफ आ रही तेज रफ्तार से डीसीएम ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की खबर सुनते परिजन चीत्कार मच गया। माता जरीना खातून और पिता किताबुल बदहवास हो गए। मृतक मासूम पांच भाई है। यह भाइयों चौथे नंबर का भाई था। बड़ा भाई मुस्तकीम (18), मुस्ताक (13), इस्तियाक (10) और इसरार (4) भाई को सड़क हादसे मौत होने के बाद उसके शव को देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे। किसी घटना की जानकारी पुलिस को मौके पर पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा कर लिखा पढ़ी की। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबधं बढऩी चौकी इंचार्ज सभाशंकर यादव ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में लिया गया। चालक को पकड़कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

तेज रफ्तार ने ले ली जान

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डीसीएम की रफ्तार काफी तेज थी। इसलिए यह हादसा हुआ। क्योंकि अचानक और तेज गति होने के कारण जब तक बच्चा संभलता और कुछ सोचता तबतक चपेट में आ चुका था। अगर गति कम होती तो शायद चालक गाड़ी को नियंत्रित कर लेता और बच्चे की जान बच जाती। तेज रफ्तार के कहर ने मासूम की जान ले ली।

Exit mobile version