समथर- कृष्णकांत मिश्रा की पूजनीय माता जी का अकस्मात निधन

संवाददाता आरिफ अली उत्तर प्रदेश

झांसी समथर – आज ग्राम साकिन में प्रभाकांत मिश्रा जिला अध्यक्ष पत्रकार एकता संघ उनकी चाची कृष्णकांत मिश्रा की पूजनीय माताजी श्रीमती किशोरी देवी मिश्रा का अकस्मात निधन हो गया है जिनकी मुख्य अग्नि उनके पैतृक गांव ग्राम साकिन में दी गई गांव के समाजसेवी एवं गणमान्य लोगों ने उनके पैतृक गांव साकिन आवास पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सत्वना दिवागत आत्मा के श्री चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की समस्त मिश्रा परिवार को आज गहरा सदमा लगा

 

रिपोर्ट आरिफ अली

Exit mobile version