रात होते ही बत्ती गुल, जनता मे टेंशन फुल

Mahendra singh chouhan

 

जैसलमेर:- गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की खपत भी बढ़ने लगी है। पावर ट्रिपिंग और अधिक लोड के चलते बिजली आपूर्ति बाधित होना शुरू हो गया है। कभी मरम्मत तो कभी लाइन ट्रिप होने के नाम पर चार-पांच घंटे तक बिजली गुल रहती है। जैसलमेर शहर के गोड़ा पाड़ा व आस पास के क्षेत्र का आलम यह है की रात होते ही बिजली गुल हो जाती है, वहा स्थित कलु की हटो की मस्जिद के पास लगी डीपी मे 6 से 7 मोहलो के कनेक्शन दे रखे है जिससे ओवरलोड होता है, जिसके कारण लगभग रोज रात को फ्यूज तथा जम्पर आदि टूट जाते है|

स्थानीय वाशीदो ने बताया कि जब बिजली गुल होने के बारे मे समन्धित किसी अधिकारी से फोन करके पूछते हैं या हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके पूछते हैं तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, हम लोग कई बार बिजली घर जाकर नई बड़ी डीपी लगवाने के बारे में कह चुके जिससे समस्या का समाधान हो लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है|
एक तो गर्मी से बेहाल, बच्चों की परीक्षाएं, रात को मच्छरों का आतंक और ऊपर से बिजली गुल होने से दोहरी मार पड़ती है| आखिर आम आदमी करे तो क्या करें|

Exit mobile version