यूपी फिरोजाबाद दाऊ दयाल गर्ल इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं ने गेट पर दिया धरना ।

शिक्षिकाओं के निकाले जाने को लेकर दिया जा रहा है धरना

शिक्षिकाओं ने बताया कि कॉलेज की प्रधानाचार्य अंजुमा रियाज द्वारा नई शिक्षिकाओं को नियुक्त किया गया है और  28 वर्षो से कार्यरत पुरानी शिक्षिकाओं को निकाला जा रहा है इसे लेकर आज गेट मेन ने अन्तर जाने पर गेट बन्द कर दिया जिससे एक शिक्षिका के चोट लग गई

Exit mobile version