ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

शोहरतगढ़। गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मड़वा समपार फाटक के पूरब बृहस्पतिवार की रात्रि ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मड़वा गांव के टोला नहरी निवासी राकेश (35) पुत्र शंकर गुप्ता बृहस्पतिवार देर रात वह रेलवे लाइन पार करते समय एक ट्रेन आग गई और राकेश उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मड़वा समपार फाटक पर तैनात कर्मचारी ने शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव कब्जे में लेकर लिखापढ़ी की। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version