रायपुर : थाने में तोड़फोड़, पुलिस हिरासत से बदमाश फरार…

रायपुर। मुजगहन थाना का रात में घेराव हुआ। स्थानीय लोग थाने में रातभर धरना देकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर शराब बिक्री और सट्टा संचालन करने वाले आसकरण नामक बदमाश को भागकर ले गए। लोगों की भीड़ पुलिस की अभिरक्षा से छुड़ाकर लेकर फरार हुई।

 

रातभर हंगामा कर थाने में तोड़फोड़ भी की गई। अवैध जुआ संचालन और शराब बिक्री के गिरफ्तार दूसरे आरोपी छोटू बंजारे को भी छुड़ाने समर्थक पहुंचे थे।

फ़िलहाल मुजगहन थाना में सीएसपी टी आई समेत अतिरिक्त बल मौजूद हैं। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

Exit mobile version