भिखारीपुर में आग से तीन किसानों की चार एकड़ फसल जली।

पीलीभीत। भिखारीपुर में खेत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन तारों के आपस में छू जाने से ट्रांसफाॅर्मर से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग से तीन किसानाें की चार एकड़ फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने खेतों में ट्रैक्टर चलाकर व पानी डालकर आग पर काबू पाया। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव भिखारीपुर में शकील अहमद के खेत में ट्रांसफाॅर्मर लगा है। खेत के ऊपर से ही हाईटेंशन लाइन गुजरी है। बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे तारों के आपस में टकरा जाने के बाद ट्रांसफाॅर्मर से निकली चिंगारी गेहूं के खेत में जा गिरी। इससे आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग का पता चला तो ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने खेतों में ट्रैक्टर चलाकर और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस बीच किसी ने सूचना पुलिस को दी। थाना सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि आग से गांव भिखारीपुर निवासी शकील अहमद का तीन एकड़, वहीद का सवा बीघा, छोटे का पांच बीघा गेहूं जल गया। लगभग दो लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version