मुख्य सड़कों पर बेतरीब वाहन खड़े कर यातायात बाधित करने वाले चालको पर की चालानी कार्रवाई

खाचरोद पुलिस थाना प्रभारी अमित सारास्वत आज खाचरोद नगर में यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु दलबल के साथ बाजार में निकल कर पुराने बस स्टेंड लक्ष्मी नाथ मंदिर चौराहा गोपाल मार्ग सुनहरा बाग रोड उज्जैन दरवाजा बदक चौराहा तक पैदल भ्रमण कर व्यापारियों को यातायात सुधारने हेतु आनेवाले ग्राहकों के वाहन व्यवस्थित लगवाने की हिदायत दी साथ ही अव्यवस्थित वाहन के चालान काटे रिक्शा लोडिंग वाहन टू व्हीलर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक भारी वाहन शहर में प्रतिबंधित है इस दौरान आने वाले वाहन पर चलानी कार्यवाही होगी थाना प्रभारी ने सभी से अनुरोध किया है कि यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु सहयोग करे जिससे जाम नही होगा और मार्ग सुगम होगे

Exit mobile version