जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न नवाचारों के माध्यममतदाताओं को जागरूक करने हर संभव प्रयास

भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारी संघ ने नागरिकों से की मतदान की अपील आगामी लोकसभा निर्वाचन – 2024 में अधिक से अधिक लोगों तक मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न नवाचारों के माध्यम से नागरिकों से अपील की जा रही है। चाहे स्वच्छता वाहनों के माध्यम से मतदान करने की अपील हो अथवा गैस सिलेण्डरों पर मतदाता जागरूकता के संदेश चस्पा कर मतदाताओं को जागरूक करना हो। मतदाता जागरूकता आधारित प्रश्नोत्तरी फोन लगाओं, ईनाम पाओ प्रतियोगिता में भी शहर के युवा भाग ले रहे है। इसी अनुक्रम में गोविन्दपुरा औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारी संघ ने शहर के विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स लगाकर नागरिकों से मतदान की अपील की है। व्यापारी संघ ने अपने अधीनस्थ संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को भी मतदान दिवस के दिन मतदान करने हेतु सवैतनिक अवकाश दिये जाने हेतु कहा है।

Exit mobile version