मोहला : युवक ने अपने बड़े पिताजी की हत्या कर दी…

 

मोहला थाना क्षेत्र के ग्राम मुनगाडीह में एक युवक ने अपने बड़े पिताजी की हत्या कर दी। आरोपी ने लोहे के पाइप से सिर में ताबड़ तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मोहला पुलिस ने बताया कि आरोपी छगन लाल सिन्हा (21) 9 अप्रैल की शाम अपने बड़े पापा बलराम सिन्हा (46) के घर में पहुंचा। छगन शराब पीने का भी आदी है, वह कुछ काम भी नहीं करता था। रात में खाना खाने के दौरान छगन को उसके बड़े पिताजी बलराम सिन्हा ने काम धाम करने की समझाइश दी। वहीं शराब नहीं पीने को लेकर डांट भी लगाई।

इसी से छगन आक्रोशित हो गया। रात में जब सभी सो रहे थे, तो छगन ने घर में रखे लोहे की पाइप से अपने पापा के सिर में ताबड़तोड़ वार दिया। इसी दौरान परिवार के दूसरे सदस्यों की नींद खुल गई। उन्होंने गंभीर रुप से घायल बलराम सिन्हा को हास्पिटल पहुंचाया, लेकिन इसके पहले ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी छगन सिन्हा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

Exit mobile version