रायपुर : कवासी लखमा को टायर सूंघने की सलाह, बीजेपी ने जारी किया कॉर्टून…

रायपुर। बीजेपी ने कॉर्टून जारी कर कवासी लखमा को टायर सूंघने की सलाह दी हैं। वही कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानबाजी को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख शिवरतन शर्मा ने कहा कि, भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ किसी बड़ी साजिश की आशंका है। लगातार विवादित बयान षड्यंत्र का इशारा कर रही है। शिवरतन शर्मा ने कहा कि, 19 अप्रैल को प्रथम चरण का चुनाव सबसे संवेदनशील बस्तर लोकसभा में होगा। कांग्रेस के बस्तर प्रत्याशी कवासी लकमा “लखमा जीतेगा, मोदी मरेगा” जैसे बयान दे रहे हैं। चुनाव होते हैं, तो व्यक्तिगत व्यमनस्ता नहीं होती। वैचारिक लड़ाई को लेकर पार्टियां चुनाव में जाती है।

इससे पहले इमरान ने यूपी में कहा कि “मोदी के बोटी बोटी कर देंगे। “पंजाब के दौरे में मोदी गए तो “मर जा मोदी मर जा मोदी” के नारे लगे। बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्र का प्रत्याशी अगर ऐसे बयान दे तो बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के लिए बड़ी साजिश हो सकती है।

रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

Exit mobile version