बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग की लापरवाही समय से पहले कुटने लगी सडकें

ग्रामीणों का आरोप निर्माण कार्य में लापरवाही

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट

कैमुर जिले के कुदरा प्रखन्ड में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा तेजी से ग्रामीण सड़कों का काम किया जारहा है लेकिन मानक के अनुरूप काम नही होने से बनायी गई सड़कें नियत समय से पहले जगह जगह से टुटरही है वहीं गांव वाले इन सड़कों को फिर से बनाने की मांग कर रहे हैं उनका कहना है की जब गर्मी के मौसम में ही टुट रही है तो बारिश के मौसम में और बुरा हाल होगा ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों पर भी लापरवाही का आरोप गांव वाले लगा रहे हैं मामला कुदरा प्रखन्ड के जी टी रोड से भरीगांव जानेवाले सड़क का है ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा चार महीने पहले ही यह सड़क बनाया गया था बनने के बाद भी नातो कोई बोर्ड दिखा और ना ही कोई इस्टमिट है जिस्से लोगों को यह पता लगसके की यह रोड कीतने कीलो मीटर की है और कीतने लागत से और कब बनी ग्रामीणों का आरोप है की इसमें ग्रामीण कार्य विभाग के कर्मचारीयों की बड़ी हेरा फेरी हुई है

Exit mobile version