आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी का केस

लालगंज-प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने जालसाजी तथा धोखाधडी एवं धमकी को लेकर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। लखनऊ के आईआईएम रोड निवासी सुशांत वर्मा, नमितांश इण्टरप्राइजेज कंपनी का संचालन करते हैं। लालगंज के आरोपी राजन सिंह ने कंपनी से एक ट्रक में अटठाईस टन कोयला बीस मार्च को मंगवाया। कंपनी के कर्मी राहुल सिंह को ट्रक के साथ आरोपी ने दो दिनों तक कई भटठों पर दौड़ाया। इसके बाद बाइस मार्च को आरोपी ने एक ईट भटठे पर उसका कोयला उतरवा दिया। इसके बाद आरोपी द्वारा कंपनी के कर्मी राहुल सिंह को एक बैंक ले गया। वहां आरोपी ने एक लाख रूपये का फर्जी आरटीजीएस राहुल को थमा दिया। आरोपी द्वारा राहुल को पांच लाख सत्तावन हजार रूपये दिया गया। बाद में आरटीजीएस व रूपये दोनों फर्जी पाये गये। सुशांत ने आरोपी से बात की तो आरोपी ने गाली देते हुए उसे शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजन सिंह के खिलाफ बुधवार की रात धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

Exit mobile version