जयपुर ग्रामीण
आमेर
ग्राम सरगांव रोड़ पर मंगलवार दोपहर को एक डंपर का संतुलन बिगड़ जाने के कारण नाले में गिर गया। पास ही डामर प्लान पर काम करने वाले मजदूरों ने दौड़ कर डंपर में फंसे चालक को बाहर निकाल कर वहां से एक निजी अस्पताल में भेजा।
जानकारी के अनुसार रामकिशन गुर्जर (40) निवासी सरगांव बलौची डंपर लेकर प्लांट जा रहा था । अचानक डंपर का संतुलन बिगड़ जाने के कारण डंपर नाले में गिर गया । जिसके कारण चालक रामकिशन गुर्जर घायल हो गया। उन्हें चौमूं के एक निजी अस्पताल पहुंचाया।