‘ मतदान से पांच दिन पहले घर – घर पहुंचेगी वोटर पर्ची
केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में हर चरण के मतदान से पांच दिन पहले हर मतदाता के घर पर वोटर पर्ची पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं । उक्त जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी 0 ने कलैक्ट्रेट सभागार में विभागीय समन्वय बैठक के दौरान प्रदान की । उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक चरण में जिस – जिस सीट पर जब मतदान होना है उससे पांच दिन पहले बूथ लेबल आफिसर ( बीएलओ ) हर मतदाता के घर पर वोटर पर्ची पहुंचाएंगे । उन्होंने बताया कि वोटर पर्ची पर मतदाता का नाम , मतदान केंद्र , पोलिंग बूथ संख्या , मतदान की तारीख का ब्योरा अंकित होगा । पर्ची के ठीक पीछे संबंधित मतदान केंद्र का नक्शा छपा होगा ।
निर्देशित किया कि बीएलओ एवं अन्य संबंधित कर्मचारी प्रत्येक मतदाता के घर जाकर वोटर्स इनफार्मेशन गाइड एवं मतदाता पर्ची मतदाता तक पहुॅचानी है । उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता पर्ची को बल्क में न दिया जाए । हालांकि परिवार के सदस्यों की पर्ची परिवार के मुखिया दी जा सकती है । बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना , एडीएम प्रशासन पंकज कुमार , एडीएम न्यायिक अखिलेश यादव समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी , बीडीओ व एडीओ उपस्थित रहे ।