*सांवरिया सेठ मंदिर जावरा में 19 वर्षों से प्रत्येक अमावस्या पर महा आरती का क्रम जारी ***रतलाम जिले के जावरा में शास्त्री कॉलोनी स्थित सांवरिया सेठ मंदिर में सांवरिया सेठ, मां दुर्गा, शिव मारुति, राधा कृष्ण, हनुमान जी एवं शीतला माता विराजित है । गत 19 वर्षों से प्रत्येक अमावस्या पर यहां महा आरती का क्रम जारी है । इसी श्रृंखला में 8 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पर मंदिर के पुजारी सुंदरलाल जी शर्मा के सानिध्य में महा आरती संपन्न हुई । शिव मारुति एवं सांवरिया सेठ मंदिर समिति के अध्यक्ष सेवा निवृत पटवारी लक्ष्मी नारायण जोशी
बताया कि गत 19 वर्षों (सन 2005) से यहां महा आरती होती है जिसमें सैकड़ो भक्त की उपस्थिति रहती है । आरती के पूर्व मातृशक्ति द्वारा सामूहिक भजनों की प्रस्तुति होती है ।