डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान के लिए जिले में सुविधा केन्द्र स्थापित

गरियाबंद 10 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में महासमुंद लोकसभा संसदीय क्षेत्र 09 के तहत आने वाले गरियाबंद जिले में डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदाताओं तथा अनुपस्थित श्रेणी-अनिवार्य सेवा के मतदाताओं के मतदान के लिए स्थान, तिथि एवं समय निर्धारित किया गया है। इसके तहत शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद में 15 से 17 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर्मी या अन्य जिले में पदस्थ कर्मचारी जो गरियाबंद जिले के मतदाता है, वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इसी प्रकार शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गरियाबंद में 15 से 17 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर्मी या अन्य जिले में पदस्थ कर्मचारी जो गरियाबंद जिले के मतदाता है, वे अपने मतदान कर सकेंगे। कार्यालय रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन गरियाबंद में 15 से 17 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक पुलिस, वन एवं नगर सेना के अधिकारी-कर्मचारी मतदान कर सकेंगे। कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद में 18 से 25 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर्मी या अन्य जिले में पदस्थ कर्मचारी जो गरियाबंद जिले के मतदाता है, वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इसी प्रकार अनुपस्थित श्रेणी-अनिवार्य सेवा के मतदाता संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद पोस्टल वोटिंग सेंटर में 18 से 20 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे।

Exit mobile version