सरयू नहर किनारे मिला अजगर

वन विभाग व ग्रामीणों ने मिलकर अजगर का किया रेस्क्यू

इटियाथोक गोंडा
बुधवार की दोपहर करुआपारा गांव के पास एक अजगर दिखाई दिया।जिसे वन विभाग ने कुआना जंगल में छोड़ दिया। सरयू नहर के पास करुवापारा गांव के सुनील द्विवेदी के खेत में ग्रामीणों ने एक अजगर को देखा।अजगर काफी दिन से गांव की तरफ घूमता दिखाई दे रहा था मगर वह अभी तक पकड़ में नहीं आया था। बुधवार को वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर कुआना जंगल में छोड़ दिया

Exit mobile version