तमंचा के साथ पकड़ा गया गैंगस्टर

शोहरतगढ़। पुलिस की टीम ने एक गैंगस्टर अभियुक्त को शोहरतगढ़ कस्बे के खुनुवां रोड पर नवनिर्मित सब्जी मंडी के पास गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के पास एक तमंचा व कारतूस बरामद किया। पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि कस्बे के खुनुवां रोड पर नवनिर्मित सब्जी मंडी के एक युवक खड़ा है और संदिग्ध लग रहा है। मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस देखकर वह भागने लगा। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम अशोक निवासी नरायनपुर थाना शोहरतगढ़ बताया। कार्रवाई में इसका आपराधिक इतिहास जानकारी मिली। इसके विरुद्ध चिल्हिया व शोहरतगढ़ थाने में 2022 में चोरी के मुकदमे दर्ज है।

Exit mobile version