शाहाबाद पुलिस ने जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शाहाबाद,हरदोई। हरदोई में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम के पर्यवेक्षण में व सी ओ शाहाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 9 अप्रैल 2024 को कोतवाली शाहाबाद टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर जिला बदर अपराधी राजीव यादव पुत्र गोपी सिंह निवासी मोहल्ला अल्हापुर इब्नेजई थाना शाहबाद जिला हरदोई को संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 165 बात 2024 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम को समय करीब 8:10 बजे मकान से जिला बदर अभियुक्त को उसी के मकान से गिरफ्तार किया गया। और गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। वहीं गिरफ्तार हुए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है। उस पर लगभग चार मुकदमे पंजीकृत है। वही गिरफ्तार करने वाले उप निरीक्षक अंगद सिंह कांस्टेबल राहुल कुमार कांस्टेबल विपिन कुमार कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version