महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित जिते पेन की बेटी साक्षी पाटिल का नेवी एसएसआर में हुआ चयन।

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

 

 

रायगढ़ : कड़ी मेहनत का कोई तोड़ नहीं… फिर लक्ष्य भले ही कितना बड़ा क्यों न हो। थोड़ा धैर्य साथ हो और पूरी लगन हो तो सफलता जरूर हासिल की जा सकती है। फिर न तो आपका परिवेश मायने रखता है और न आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि।

साक्षी पाटिल से बातचीत के दौरान पता चला कि साक्षी रायगढ़ के एक छोटे से गांव से हैं और इनके पिता प्राइवेट जॉब करते हैं लेकिन साक्षी का जज्बा, जो कि इन्हें आर्म फोर्स ज्वाइन करना था, इनके जज्बे के सामने सभी बाधाएं नतमस्तक हो गईं।

गौरतलब है कि साक्षी, गरुड़ झेप एकेडमी पूणे से पढ़ाई कर रही थी, और पढ़ाई के दौरान ही इनका नेवी एसएसआर में चयन हो गया। आज गरुड़ झेप एकेडमी पूणे द्वारा साक्षी पाटिल को सम्मानित किया गया, जिसमें गरुड़ झेप एकेडमी के संचालक डॉ सुरेश सोनवाने सहित अन्य लोग भी सामिल थे। आपको बता दें कि साक्षी पाटिल जैसी बेटियां हमारे समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।

रिपोर्ट – गिरिजेश कुमार शर्मा

Exit mobile version