*बेमेतरा 09 अप्रैल 2024/- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने कल 10 अप्रैल 2024 (चेटीचंड जयंती), 17 अप्रैल, 2024 (रामनवमी) एवं 21 अप्रैल 2024 (महावीर जयंती) को जिले बेमेतरा के नगरीय निकायों में स्थित सभी प्रकार के पशुवध गृह एवं मांस विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।इस आशय के आदेश जारी कर दिए है।*