नववर्ष पर हुआ पंचांग पूजन

नववर्ष पर हुआ पंचांग पूजन

गाडरवारा l सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चैतशुक्ल एकम ,विक्रम संवत 2081 भारतीय नववर्ष के प्रथम दिवस पंचांग पूजन एवं नववर्षाभिनंदन कार्यक्रम श्री खखरिया वाले दादा जी के मंदिर में आयोजित किया गयाl
इस अवसर पर महासभा के संरक्षक डॉ उमेश द्विवेदी एवं अध्यक्ष पंडित महेश अधरुज द्वारा नए पंचांग का पूजन कर, आरती उतारी गई एवं पंचांग के महत्व पर प्रकाश डाला गया ।पंडित शांतनु तिनगुरिया द्वारा पंचांग के वार्षिकफल का वाचन कर विश्वपटल एवं देश के अंदर वर्षभर होने वाली घटनाओं को बताया गया।
वक्ताओं ने समाज से अनुरोध किया कि आप अपने परिवार सहित सनातन संस्कृति की ओर लौटे और विदेशी सभ्यता व सोच का धीरे-धीरे त्याग करें ,चैत शुक्ल एकम बैठकी ही हमारा पुरातन व सनातन नववर्ष है इस अवसर पर प्रसाद वितरण के साथ तिलक लगाकर एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामना देते हुए विश्व के कल्याण और मंगल की कामना की गई l
कार्यक्रम में पंडित नागेंद्र त्रिपाठी, पंडित बसंत जोशी, पंडित अशोक भार्गव ,पंडित मधुकांत दुबे, पंडित आनंद दुबे, पंडित सुबोध राजोरिया, पंडित संदीप स्थापक, पंडित अरविंद स्थापक, पंडित रमाकांत पाराशर, पंडित बृजेश अधरुज, पंडित सुरेंद्र द्विवेदी ,पंडित अंशुमन दुबे, पंडित पार्थ दुबे आदि उपस्थित थे

Exit mobile version