राजस्थान में एक बार फिर से 25 की 25 सीट भाजपा जीतेगी, हैट्रिक बनेगी : विजया राहटकर

राजस्थान में एक बार फिर से 25 की 25 सीट भाजपा जीतेगी, हैट्रिक बनेगी : विजया राहटकर

श्रीगंगानगर। आज भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस भाजपा मीडिया सेंटर पर सम्पन हुई। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय संघठन मंत्री एवम राजस्थान लोकसभा चुनाव की सह प्रभारी श्रीमति विजया राहटकर , किसान आयोग के अध्यक्ष , पूर्व मंत्री श्री सी आर चौधरी,, जिला अध्यक्ष श्री शरणपाल सिंह , सादुलशहर की विधायक श्री गुरवीर बराड़ , जिला प्रवक्ता पवन शर्मा, श्री आशुतोष गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी श्री चंद चौधरी, भीम शर्मा उपस्थित रहे। सर्व प्रथम पवन शर्मा ने पत्रकार बंधुओं का वार्ता में स्वागत किया और आज की प्रेस कांफ्रेंस का विषय बताया। राष्ट्रीय संघठन मंत्री श्रीमति विजया राहटकर जी ने कहा कि अबकी बार फिर से राजस्थान में 25 में 25 सीट पर विजय होगी और हैट्रिक बनेगी। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल में महिला उत्थान, युवा वर्ग, एस सी, एसटी, किसान वर्ग के लिए बहुत काम हुआ है उन्होंने कहा की महिला एवम एस टी वर्ग की श्री मति द्रोपदी मुर्मू जी हमारे देश की राष्ट्रपति बनी, एस सी वर्ग की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, किसानों के आर्थिक विकास के लिए भी परमानेंट डेवलपमेंट हो रहा है जो केवल चुनाव के दौरान न हो कर पूरे दस वर्ष से चल रहा है लोगो का प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर अटूट विश्वास है। उन्होंने राजस्थान में श्री भजन लाल जी सरकार के 100 दिन में, ई आर सी पी, यमुना जल पर काम हो रहा है , नकल माफिया पर नकेल कसी जा रही है जिससे पढ़ने वाले युवा वर्ग में निराशा न हो । महिलाओं को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि कांग्रेस में बहुत गड़बड़ चल रही है इसी लिए राजस्थान में 3 – 4 लोकसभा सीट पर उन्हें अपना प्रत्याशी नहीं मिल रहा है इसलिए उन्होंने छोटी पार्टीयों से समझोता कर लिया है ।
संघठन मंत्री श्रीमति विजया राहटकर जी , श्री सी आर चौधरी , जिला अध्यक्ष श्री शरणपाल सिंह ने आज गंगानगर युवा कांग्रेस के सुनील चौधरी को भाजपा ज्वाइन करवाई और उनका भाजपा परिवार मे स्वागत किया

 

Exit mobile version