महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिल्हे मे मोटरसायकल चोर गिरफ्तार

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिल्हे के पैठण शहर में एक चोर पास से तेरा लाख सत्तर हजार रुपये किमत की पंधरा मोटरसायकल जप्त की गई,

औरंगाबाद ग्रामीण पोलीस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने प्रभारी पोलीस को सुचना दि थी के जिल्हे भर से रेकॉर्ड के मोटरसायकल चोरो को गिरफ्तार किया जाए इसी सूचना के मुताबिक पैठण एमआयडीसी पोलीस ने खुफिया मालुमात के तहत पिंपळवाडी पिरकी इस गांव का रहेने वाला चोर रामेश्वर अंकुश धनगर को चोरी की हुई पंधरा मोटरसायकल की किमत तेरा लाख सत्तर हजार रुपये किमत की मालक

 

Exit mobile version