नर्मदापुरम जिले की बनखेड़ी तहसील में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के बीच तेज हवा के साथ पानी और ओले गिरे ओले लगभग दस मिनट तक गिरें हवा तेज चलने से सड़क किनारे झाड़ भी गिरें बनखेड़ी तहसील के आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी सूत्रों से पानी और ओले गिरने की खबर आ रही है। जिससे कुछ किसानों के गेहूं भी गीले होने की खबर भी है
नर्मदापुरम जिले की बनखेड़ी तहसील के आसपास तेज बारिश के साथ ओले गिरे
