इधर बेटी की शादी हुई उधर अगले दिन पिता ने ट्रेन से कट कर दी जान

इधर बेटी की शादी हुई उधर अगले दिन पिता ने ट्रेन से कट कर दी जान

रायसिंहनगर में एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। मृतक की शिनाख्त नजदीक के गांव 12 पी एस के कालूराम के रूप में हुई है। सूत्रों पता चला है की कल ही कालूराम की बेटी की शादी हुई थी आज घर बेटी के पग फेरे की रस्म होनी थी और पिता ने श्री गंगानगर से सूरतगढ़ की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन के तले कटकर उसने आत्महत्या कर ली। हादसा ट्रक यूनियन पुलिया के पास हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं मृतक की शिनाख्त होने पर उसके परिजनों को सूचना दी सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं ।हादसे के बाद घर पर कोहराम मच गया घर में शादी की खुशियां अभी शुमार पर ही थी कि यह हादसा हो जाने के बाद माहौल मातम में बदल गया

Exit mobile version