☀️बड़ी खबर☀️ फेरी वाले को लूट कर भागते हुए लुटेरा हो गया स्वर्गवासी, रैपुरा गांव के समीप हुई लूट की हैरान कर देने वाली घटना, पढ़ें खबर क्या है पूरा मामला

कटनी। ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी का व्यवसाय कर जीवन यापन करने वाले दो युवकों को लूट कर भाग रहे चार बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गए। लूट की घटना को अंजाम देने के कुछ देर बाद ही उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक लुटेरे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाकी लुटेरे घायल हो गए। लूट की यह अजब गजब घटना पन्ना जिले के अंतर्गत आने वाले कटनी जिले के सीमावर्ती गांव रैपुरा के समीप की बताई जा रही है। घटना के बाद लूट का शिकार हुए युवक को इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल कटनी लाया गया है जहां पर उसकी हालत अब पहले से बेहतर है।

बिहार मुजफ्फरपुर जिला निवासी दानिश ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ सिहोरा में फेरी लगाकर सिहोरा से मुजफ्फरपुर अपने घर वापस जा रहा था। इसी दौरान पन्ना जिले के ग्राम रैपुरा के समीप एक बाइक पर चार लोग आए और उन्होंने दानिश का रास्ता रोक लिया। मारपीट और चाकू से वार करते हुए लुटेरों ने उसके पास से 35 हजार नगद और दो मोबाइल छीन लिए। लुटेरों ने दानिश के पेट और हाथ पर चाकू से वार किया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फेरी लगाकर व्यापार करने वाले दानिश के साथ लूट करने के बाद चारों बाइक सवार तेज रफ्तार से भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद ही लुटेरों की बाइक भी सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जाता है कि सड़क हादसे में एक लुटेरे की मौत हो गई जबकि बाकी घायल हो गए लूट में शामिल दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version