गन्ना बोओ और चीनी मिल हम देंगे : योगी आदित्यनाथ

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

गन्ना बोओ और चीनी मिल हम देंगे : योगी आदित्यनाथ

अलीगढ़ पौराणिक व एतिहासिक स्थल खैरेश्वर धाम व धरणीधर की पावन धरा को नमन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार गभाना की चुनावी जनसभा में अपना भाषण शुरू किया । विकास से लेकर शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर , उद्योग , यूनिवर्सिटी , अटल आवासीय विद्यालय व डिफेंस कॉरिडोर समेत अन्य उपलब्धियां गिनाई । इसी दौरान सभा से आवाज आई कि मुख्यमंत्री जी चीनी मिल कहां है ? मुख्यमंत्री ने मुस्कराते हुए कहा कि गन्ना बोना शुरू कर दो और चीनी मिल हम देंगे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय के साथ स्थानीय विकास कार्यों व सरकार की योजनाओं को गिनाया । गभाना में वंडर सीमेंट की इकाई की स्थापना की बात करते जनसभा से एक व्यक्ति ने कहा कि मुख्यमंत्री मिल कहां है ? जनसभा से आवाज मंच तक पहुंची तो वहां बैठे भाजपा के नेता सकते

मुख्यमंत्री ने मुस्कराते हुए कहा कि चीनी मिल भी देंगे आप गन्ना बोना शुरू कर दो । दरअसल अलीगढ़ में साथा चीनी मिल की मांग लंबे समय से चली आ रही है , लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत रत्न स्व . चौ . चरण सिंह की कर्म व जन्म भूमि रमाला की चीनी मिल का पुनरुद्धार करने का काम भाजपा ने किया ।

Exit mobile version