चैत्र नवरात्रि व मेला व्यवस्था का निरीक्षण कर अधिकारियों ने दिए आवश्यक निर्देश
मैहर चैत्र नवरात्रि व मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे सीएस पी श्री राजीव पाठक मैहर अनुविभागीय अधिकारी श्री विकास कुमार सिंह तहसीलदार एवं मेला मजिस्ट्रेट जितेंद्र पटेल आगामी 08 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि मेले को लेकर मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान अवैध अतिक्रमण को हटाने की लिए समझाइश देते हुए अवैध दुकानों एवं फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाने की कार्यवाही की गई साथ क्षेत्र में प्रतिबंधित मादक पदार्थ व पान गुटखा इत्यदि के बिक्री हेतु दुकानदारों को हिदायत दी गई ही दुकानदारों से अपील की गई की अपनी दुकानो के बाहर साफसफाई रखे और दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के बाहर डस्टबीन रखने के निर्देश दिए इस दौरान दुकानदारों से अपील की गई की मैहर आने वाले दर्शनाथिर्यो के साथ अच्छा व्यवहार करे तथा श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा या आपात इस्तिथि में मदद करें तथा श्रद्धालुओ को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराए, साथ ही प्रसाद उचित मूल्य पर विक्रय करें श्रद्धालुओ के साथ दुर्व्यवहार की सूचना पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही होगी, किसी भी प्रकार से श्रद्धालुओं को भ्रमित न करे।