आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान हरियाणा में अवैध शराब की बिक्री पर रहेगी कड़ी नजर

आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान हरियाणा में अवैध शराब की बिक्री पर रहेगी कड़ी नजर

मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा 
आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान हरियाणा में अवैध शराब की बिक्री पर रहेगी कड़ी नजर
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान हरियाणा में अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी नजर रहेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर नागरिकों को भी सतर्क होकर चुनाव में भाग लेना होगा। सीविजल मोबाइल एप के माध्यम से आमजन को चुनाव ऑब्जर्वर के समान एक शक्ति प्रदान की गई है, जिस पर वे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
उन्होनें कहा कि आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी इस संबंध में कड़ी निगरानी रखें और समय-समय पर अधिकृत शराब ठेकों का रिकॉर्ड भी जांचें।
Exit mobile version