राजधानी में लगी भीषण आग में 6 हजार ट्रांसफार्मर जलकर राख

राजधानी में लगी भीषण आग में 6 हजार ट्रांसफार्मर जलकर राख

महासमुन्द/रायपुर |राजधानी रायपुर में भीषण आग लगी हैं. लगातार आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा हैं. इसी बीच इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दो दिन के लिए आसपास के सभी स्कूलों को बंद किया गया हैं।
50 हजार लोगों को धुएं का खतरा बताया जा रहा हैं, आसपास के लाइने बंद कर दी गई हैं. बता दें कि जहरीला धुआँ से 50 हजार लोगों को धुएं का खतरा बनान हुआ हैं वही आसपास में जहरीला धुआँ फैल चूका हैं, इस धुएं से लोगों को साँस लेने में दिक्क्त हो सकती हैं, काफी बड़े इलाके को इस धुएं ने अपने चपेट में लिया हैं, 1 लॉक से ज़्यादा ट्रांसफार्मर गोदाम में रखें हुए हैं, और 6 हजार ट्रांसफार्मर जल कर राख हो चुके हैं. आग की अपडेट लगातार वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज पर आपको मिलेगी। इस खबर पर अपडेट जारी हैं।

Exit mobile version