शिक्षा विभाग की टीम विद्यालय पहुंचकर एच एम को लगाया फटकार

डीईओ सुमन शर्मा ने विद्यालय के हर एक स्थिति से हुए रूबरू

vande bharat live tv news कैमुर बिहार से अफसार आलम

जिले के रामगढ़ प्रखंड में बुथों की भौतिक सत्यापन के दौरान एक विद्यालय में व्याप्त कमीयां उजागर के बाद डीएम के आदेश पर बुधवार को जिला शिक्षा विभाग की टीम जांच में गोडसरा पहुंची जहां विद्यालय का विधीवत जांच की जहां सभी शिक्षक मौजूद रहे जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे महीला एच एम से विकास रासी का व्यौरा पुछा गया वहीं कैश बुक बैंक बुक से संबंधित कयी दस्तावेज भी मांगी गई मगर अधीकरियों के समछ एक भी दस्तावेज नही देखाया जा सका तब डी ई ओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए उचित कार्रवाई का ज़िक्र किया और कयी अनियमितता को देख डीईओ ने महीला एच एम को डांट फटकार लगाई इसपर विभाग की टीम ने मंथन किया साथ ही महीला एच एम के उपर उचित कार्रवाई करने को कहा

Exit mobile version