आगलगी की घटना में पांच बकरियां जल मरी तीन गायें झुलसी।

सचिन्द्र यादव की तीन बकरियां जल कर मर गई जबकि दो गाय झुलस गई ।

गाजीपुर भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर ग्राम पंचायत के सम्मिलित ग्राम धर्मपुरवा में अपराहन अज्ञात कारणों से आग लगने की घटना में एक झोपडी सहित एक टीन सेड में बंधी कुल पांच बकरियां जलकर स्वाहा हो गयी।

इस आगलगी की घटना में पांच बकरियां जल मरी जबकि तीन गायें झुलस गई। ग्रामीणों के प्रयाश से आग पर काबू पाया लिया गया।
बताया जाता है कि अपराह्न धर्मपुरवा गांव में सचिंद्र यादव की झोपड़ी में अचानक आग पकड़ लिया जिसमें उसके बगल में उसके भाई राजेंद्र यादव के टीन सेड को अपनी आगोश में ले लिया।

इस आगलगी की घटना में सचिन्द्र यादव की तीन बकरियां जल कर मर गई जबकि दो गाय झुलस गई ।

वहीं राजेंद्र यादव की दो बकरियां जलमरी और एक गाय झुलस गई। ग्रामीणों के जबरदस्त प्रयास से आग पर काबू तो पाया गया , परन्तु बिन बोलता जानवर की जान न बचा सके

Exit mobile version