अलंकार ज्वेलर्स की दुकान में रखे सलेंडर में लगी आग,दमकल वाहन पहुंच आग पर पाया काबू

संवाद दाता विक्रान्त निगम कटनी न्यूज

कटनी : अलंकार ज्वेलर्स की दुकान में रखे सलेंडर में लगी आग, दमकल वाहन पहुंच आग पर पाया पाया , जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी शहर के झंडा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स दुकानदार की रखे गेस में भड़की आग । बताया जाता है की सोने-चांदी को गलाने के लिए  गेस सिलेंडर को रखा गया था तभी अचानक से ही गेस सिलेंडर में आग भड़की दमकल वाहन को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंच कर आग पर काबू पाया गया कोई जन हानि नही।

Exit mobile version