लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन ।

सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता हुए उपस्थित

अमित पाटीदार /सारंगी
सारंगी में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव को लेकर सारंगी के पाटीदार धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कल शाम 5 बजे रखा गया था जिसमें पेटलावद विधायक महिला बाल विकास विभाग कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया,वन एवं पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान और लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भुरीया उपस्थित रहे सबसे पहले
लोकसभा उम्मीदवार ने महानायकों को याद रखते हुए सारंगी चौपाटी स्थिति टंट्या मामा और बस स्टैंड स्तिथ सरदार पटेल की मुर्ति पर भी माल्यार्पण किया। उसके बाद कार्यक्रम को शुरू करते हुए सभी मंचाशिन अतिथियों सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को बारी बारी से संबंधित किया ओर पार्टी को हर गांव हर बुथ से भारी से भारी मतों से विजय दिलाना है और उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी हर बुथ से भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प दिलाया है इस अवसर पर भाजपा मंडल जिला अध्यक्ष भानु भुरीया, जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह राठौर, जिला मंत्री दुर्गादास राठोर, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गेहलोत, विधानसभा प्रभारी सुरेश जी, सारंगी सरपंच फुन्दि बाई मैडा़, जनपद सदस्य रजनीश पाटीदार,पुर्व मार्केटिग अध्यक्ष नविन सिंह राठौर, रमेश गुर्जर, परमानंद पाटीदार, मंडल महामंत्री रामचंद्र भुरिया, सुरेश चंद्र परिहार, राजकुमार पालिवाल,बाबू लाल पाटीदार,पवन गुर्जर,महैन्द सिंह चंद्रावत, राकेश गामड़, लालसिंह डामोर, सुखराम परमार,अमित पाटीदार, अभिषेक रावटिया,देविसिंग निनामा, ओर भाजपा सारंगी मंडल के मोर्चे, प्रकोष्ठों के मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी गण और वरिष्ठ जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Exit mobile version