फस गए तीनों ईमानदार डॉ एच सी विपिन कुमार जैन “विख्यात”

फस गए तीनों ईमानदार

डॉ एच सी विपिन कुमार जैन “विख्यात”

सुना है, जेल में एक नई,

कमेटी बनेगी।

अब सरकार,

 वहीं से चलेगी।

फिर होंगे,

 रिकॉर्ड गायब।

करनामें जेल में होंगे,

नायाब।

करोड़ों के मामले,

  मंत्रियों की फाइलें सिलटाई जाएगी।

खुफिया कैमरे ने जो किया है, कमाल।

रंगे हाथों पकड़े गए हैं, तीनों ईमानदार।

अपने ही हस्ताक्षर बन गए हैं,

 जी का जंजाल

बुन रहे थे,

 जो दूसरों के लिए, मकड़जाल।

Exit mobile version