Balrampur:मवेशी तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त, 08 मवेशी तस्कर आरोपी गिरफ्तार..

08 मवेशी तस्कर पकड़े गए, हुये गिरफ्तार।

 

बलरामपुर अनिल यादव :- बलरामपुर जिला मेें दिनांक 01- 02 अप्रैल 2024 के रात्रि में यातायात प्रभारी बलरामपुर श्री विमलेश देवांगन को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रतापुपर डूमर खोला तरफ से मवेशी तस्कर पैदल मवेशी हाकते हुए झारखंड ले जा सकते हैं। सूचना के आधार पर यातायात प्रभारी द्वारा तत्संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर उनके दिशा निर्देशन में हमराह स्टाफ के साथ ग्राम चंपापुर पथरी पहुंचकर मुखबिर कि सूचना के आधार पर संभावित रास्ते में पुलिस बल के साथ एंबुश लगाकर डूमर खोला की तरफ से मवेशी तस्कर पैदल भैंस भैंसा को हाकते आते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर कब्जे में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा कुल 13 नग भैंस भैंसा सहित कुल 08 मवेशी तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना बलरामपुर में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 11 (घ) का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Exit mobile version