धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

ढोढर के पास खेत पर युवती की लाश मिलने से सनसनी

 

Jaora/ ढोढर मंगलवार दोपहर फोरलेन स्थित ढोढर अंतर्गत होटल भरत पैलेस और मंगलदास आश्रम के बीच एक खेत में अधृनग्र अवस्था में युवती की लाश पाई गई सूचना पर रिंगनोद थाना प्रभारी पीआर डावरे और ढोढर चोकी प्रभारी कन्हैया लाल ने पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दी एफएसएल अधिकारी डॉक्टर मित्तल ने बताया की मृत के शरीर पर सोने की ज्वेलरी पाई गई थी उम्र तकरीबन 25 से 28 वर्ष के लगभग हैं खेत में शव अधृनग्र अवस्था में था और युवती के शरीर पर सिर्फ अंडरगारमेंट्स ही मिले शरीर के ऊपर एक खुन से सना कुर्ता भी प्राप्त हुआ प्रारंभिक रूप से घटनास्थल जहां युवती का शव प्राप्त हुआ जिस पर बारीकी से जांच की जा रही है एसपी राहुल कुमार लोड़ा ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अलग-अलग बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए जावरा अस्पताल भेजा है क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के अलावा आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है जल्द ही युवती की शिनाख्त के साथ हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Exit mobile version