आपको बता दें कि कटनी के रंगनाथ थाना अंतर्गत पुलिस को चकमा देने के लिए अवैध देशी शराब का अजीब तरीके से तस्करी करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान मीरगंज निवासी विमल यादव को दूध के कंटेनर में 50 पाव देसी अवैध शराब रखे था जो एक शराब तस्करी का अनोखा तरीका अपनाया था जिसे देख आम जनता क्या पुलिस भी दंग रह गई हर दूध वाला अब शंका की दृष्टि देखा जाने लगा रंगनाथ थाना प्रभारी श्री नवीन नामदेव जी ने बताया कि 50 पाव देसी अवैध शराब जो दूध के कंटेनर में मिली किसकी कीमत₹5000 आंकी गई पुलिस आरोपी पर आबकारी एक्ट 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की की ।