निर्वाचन व्यय लेखा की जांच 4, 12 एवं 16 अप्रैल को


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार, चंद्रपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा आम चुनाव 2024 लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने चुनाव व्यय खातों का सत्यापन करना होगा। चंद्रपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चुनाव व्यय नियंत्रण इकाई ने संबंधित उम्मीदवारों से दी गई तारीख और समय पर जिला कलेक्टर कार्यालय के निज्जन भवन में उपस्थित होने की अपील की है।

13 अप्रैल गुरुवार को चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र व्यय निरीक्षक हेमन्त हिंगोनिया. 4 अप्रैल, शुक्रवार 12 अप्रैल एवं मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को कलेक्टर कार्यालय, निजंग भवन प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक उक्त निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेंगे। प्रत्याशियों को इस समयावधि के भीतर अपना चुनाव व्यय लेखा जांच के लिए जमा करना होगा।
जो उम्मीदवार चुनाव व्यय खातों को जांच के लिए प्रस्तुत करने में विफल रहता है, वह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा संख्या 77 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होगा। व्यय नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी ने बताया कि अभिलेखों को निर्वाचन आयोग के माध्यम से उपलब्ध कराना अनिवार्य है, संबंधित प्रत्याशी नोट कर लें।

Exit mobile version