जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम हुआ घोषित, चयनित विद्यार्थियों के चेहरे में आई मुस्कान*

जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम हुआ घोषित, चयनित विद्यार्थियों के चेहरे में आई मुस्कान*

*जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम हुआ घोषित, चयनित विद्यार्थियों के चेहरे में आई मुस्कान*

 

सरीला – बीते वर्ष जुलाई, अगस्त माह में जवाहर लाल नवोदय विद्यालय में चयन प्रकिया हेतु फार्म ऑनलाइन हुए थे। जिसके टेस्ट हेतु जनपद के अलग अलग स्थानो पर स्थित स्कूलो पर परीक्षा केंद्र बनाये 20 जनवरी को टेस्ट देने उपरांत बीते रविवार को परिणाम घोषित कर दिया। जनपद में कुल 80 विद्यार्थियों के लिए सीट आवंटित थी जिसमे लडकियो के लिए 33 प्रतिशत और लड़कों के लिए 67 प्रतिशत सीट के लिये चयन होना था। जिसमें जनपद में सबसे अधिक विद्यार्थियों का चयन आर पी एस गुरुकुल शिक्षण संस्थान अकौना ने बाजी मारकर 5 विद्यार्थियों को परिणाम में पास होने का इतिहास रच दिया । स्कूल के प्रबंधक रामपाल राजपूत ने बताया कि स्कूल की गरिमा , अंकित, रौनक, रितिक व हर्ष सहित पांच बच्चों के चयन होने पर जनपद में क्षेत्र का नाम रोशन किया। बताते चले कि सरीला तहसील के उमरिया गांव के गरीब किसान के परिवार में जन्मे अनंत सिंह पुत्र जन्मजेय ने सृजन एक सोच की कंपटीशन सहित जवाहर नवोदय इंटरेंस परीक्षा पास कर गांव सहित माता पिता का नाम रोशन कर गांव में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को उत्साहित करने का कार्य किया। बताते चले कि इससे पूर्व भी अन्नत सिंह की बहन कुमारी नैंसी ने सन 2020 में जवाहर नवोदय इंटरेंस परीक्षा पास कर गांव का नाम रोशन किया था। परिणाम घोषित होते ही चयनित विद्यार्थियों के चेहरों में मुस्कान झलक उठी जानकारी लगते ही गांव के लोग सहित गुरुजनों ने मुह मीठा कराकर आशीर्वाद दिया।

Exit mobile version