सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने संभाला सरस्वती विद्या मंदिर ककरी परियोजना के नए प्रधानाचार्य का कार्यभार

चन्दन गुप्ता

सोनभद्र//एनसीएल ककरी परियोजना कॉलोनी परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी परियोजना सोनभद्र के नए प्रधानाचार्य का कार्यभार श्री सुभाष चंद्र त्रिपाठी जी ने आज मंत्रोचार के साथ ग्रहण किया। इसके पूर्व रहे प्रधानाचार्य श्री शत्रुघ्न तिवारी जी सेवानिवृत हो गए | विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के० सी० जैन जी, व्यवस्थापक राजदीप सिंह जी, पूर्व प्रधानाचार्य शत्रुघ्न तिवारी जी, सुरेंद्र द्विवेदी जी प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर ककरी की उपस्थिति में नए प्रधानाचार्य को विद्यालय के कार्यालय प्रमुख राजेंद्र तिवारी जी ने उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कराकर विधिवत कार्यभार ग्रहण कराया।बाद में आचार्य परिवार के साथ परिचयात्मक बैठक मे विद्यालय के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक जी ने नए प्रधानाचार्य को शुभकानाएं देते हुए उनके सफलतापूर्वक कार्य संपादन की शुभकामनाएं दी |

Exit mobile version