फतेहपुर। तीखी धूप में रोडवेज की छत के नीचे यात्री तप रहे हैं। बस अड्डे में कूलर और पंखे का इंतजाम न होने से बस के इंतजार में बैठे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस अड्डे पर लगे स्टैंड पोस्ट से टोटियां गायब हैं। फतेहपुर डिपो से रोजाना करीब 110 बसों का संचालन प्रयागराज, कानपुर, बांदा, लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों और बाहरी राज्यों के लिए होता है। अक्सर बसों के देरी से आने और खराब होने के कारण यात्रियों को बस पकड़ने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।
यात्री बस अड़्डे के प्रतीक्षालय में बैठ कर बसों का इंतजार करते हैं। लेकिन प्रतीक्षालय में यात्रियों की सुविधाओं के इंतजाम लचर हैं। जबकि इन दिनों धूप ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू किया है और ऐसे में प्रतीक्षालय के अंदर लगे पंखे अब भी बंद पड़े हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए यात्रियों के पास वहां कोई इंतजाम नहीं हैं। प्रतीक्षालय में लगी टीवी का संचालन भी बंद पड़ा है। जिससे यात्री टीवी देख कर मनोरंजन के साथ अपना समय काट सकें।
पानी पीने के लिए बने वाटर स्टैंड पोस्ट में 11 टोटियां का कनेक्शन है जिसमें से करीब सात टोटियां गायब हैं। ऐसे में यात्रियों को पानी लेने के लिए लाइन लगानी पड़ती है। परिवहन निगम भी यात्रियों की सुविधाओं के इंतजाम को दुरुस्त कराने को ले कर गंभीर नहीं है। एआरएम विपिन अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही पंखों को दुरुस्त कराया जाएगा। पानी की व्यवस्था भी सुचारू कराई जाएगी। प्रयागराज जाने वाले यात्री अभिषेक ने बताया कि गर्मी के कारण प्रतीक्षालय में बैठा नहीं जा रहा। पूछताछ केंद्र में पंखा चलाने के लिए कहा लेकिन किसी ने सुना नहीं है। टहल कर समय काट रहे हैं।
जहानाबाद जाने वाली रूबी ने बताया कि एक घंटे से बैठे हैं, लेकिन बस नहीं आई। वहीं प्रतीक्षालय में पंखा न चलने से उमस हो रही है। तीखी धूप होने के कारण बाहर भी नहीं जा सकते। प्रतीक्षालय की व्यवस्थाएं लचर हालत में हैं
शहर से रोजाना दोपहर में 12:30 बजे एक बस जहानाबाद, घाटमपुर होते हुए पुखरायां तक के लिए जाती है। लेकिन रविवार को बस करीब डेढ तक लेट रही। बताया गया कि बस में खराबी होने के कारण कार्यशाला में उसकी मरम्मत हो रही थी। मरम्मत होने के बाद बस करीब दो बजे रवाना हुई। इस दौरान करीब 20 यात्री बस के इंतजार में बैठे रहे।